हिमाचल प्रदेश की 5 प्रतिभाशाली महिला ऋतु नेगी, पुष्पा राणा, भावना ठाकुर, साक्षी शर्मा ,चंपा ठाकुर ने भारत को गोल्ड मेडल दिलाया। इन खिलाड़ियों का इस विश्वस्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होना जिन्होंने अपने उत्कृष्ट खेल कौशल से देश और प्रदेश का गौरव बढ़ाया। उन्होंने कहा कि जिला मंडी से संबंध रखने वाली अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुकी कुमारी भावना ठाकुर, महेंद्र ठाकुर , शिवांश ठाकुर, भावना 2 व अन्य खिलाड़ियों ने प्रदेश का मन सम्मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जिला और प्रदेश की और भी बेटियाँ राष्ट्रीय वअंतरराष्ट्रीय मंचों पर अपनी प्रतिभा का परचम लहराएँगी।
उन्होंने सरकार से अनुरोध किया है कि भावना ठाकुर को एक करोड़ की इनाम राशि के साथ उन्हें पुलिस प्रशासन में डीएसपी पद से नवाजा जाए।
body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Consolas;font-size:11pt;}.pf0{}
body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Consolas;font-size:11pt;}.pf0{}हिमाचल के पुरुष व महिला कबड्डी खिलाड़ियों को पूरा मन सम्मान मिलना चाहिए। जिला मंडी कबड्डी संघ के चेयरमैन टेकचंद शर्मा ने सरकार से यह मांग की है। उन्होंने कहा कि हिमाचल की महिला कबड्डी खिलाड़ियों ने अपने दम पर विश्व कप जीत कर इतिहास रच दिया है। उन्होंने कहा कि बंगला देश की राजधानी ढाका में आयोजित हुए द्वितीय महिला वर्ग कबड्डी वर्ल्ड कप में भारतीय महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। इस जीत को और विशेष बनाता है । हिमाचल प्रदेश की 5 प्रतिभाशाली महिला ऋतु नेगी, पुष्पा राणा, भावना ठाकुर, साक्षी शर्मा ,चंपा ठाकुर ने भारत को गोल्ड मेडल दिलाया। इन खिलाड़ियों का इस विश्वस्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होना जिन्होंने अपने उत्कृष्ट खेल कौशल से देश और प्रदेश का गौरव बढ़ाया। उन्होंने कहा कि जिला मंडी से संबंध रखने वाली अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुकी कुमारी भावना ठाकुर, महेंद्र ठाकुर , शिवांश ठाकुर, भावना 2 व अन्य खिलाड़ियों ने प्रदेश का मन सम्मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जिला और प्रदेश की और भी बेटियाँ राष्ट्रीय वअंतरराष्ट्रीय मंचों पर अपनी प्रतिभा का परचम लहराएँगी। उन्होंने सरकार से अनुरोध किया है कि भावना ठाकुर को एक करोड़ की इनाम राशि के साथ उन्हें पुलिस प्रशासन में डीएसपी पद से नवाजा जाए।