पश्चिम बंगाल :- रविवार बीजेपी नेता मनीष शुक्ला करीब रात साढ़े 8 बजे उत्तर 24 परगना जिले टीटागढ़ थाने के सामने बने पार्टी कार्यालय में बैठे थे। इसी दौरान यहां पहुंचे बाइक सवार हमलावरों ने उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग की। शुक्ला की हत्या जिले के टीटागढ़ पुलिस स्टेशन के सामने हुई। जिसके बाद यहां तनावपूर्ण हालात बने हुए हैं।
मौके की गंभीरता को देखते हुए मध्यरात्रि से ही यहां पर भारी संख्या मे पुलिस बल तैनात है। वहीं बीजेपी ने इस मामले को लेकर राज्य के बैरकपुर में बंद का एलान किया है। इस मामले को गंभीर मानते हुए राज्यपाल जयदीप धनखड़ ने कानून व्यवस्था के मुद्दे पर बात करने के लिए प्रदेश के डीजीपी समेत तमाम अधिकारियों को सोमवार को राजभवन बुलाया है।
हमले में गंभीर रूप से घायल मनीष को पहले बैरकपुर के बीएन बोस हॉस्पिटल पहुंचाया गया। यहां हालत गंभीर देखकर उन्हें अपोलो अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना में एक युवक भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। घटना के विरोध में पश्चिम बंगाल बीजेपी ने बैरकपुर में 12 घंटे के बंद का ऐलान किया है।
पश्चिम बंगाल बीजेपी के महासचिव संजय सिंह ने इस वारदात को लेकर ममता बनर्जी सरकार पर सवाल उठाया है। वहीं पश्चिम बंगाल बीजेपी के महासचिव संजय सिंह ने इस वारदात को लेकर ममता बनर्जी सरकार पर बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। वहीं पुलिस मनीष शुक्ला का पोस्टमॉर्टम कराकर अब अपनी जांच को आगे बढ़ा रही है। ।