Ghaziabad : महिला का मंगलसूत्र और युवती का मोबाइल झपटकर फरार हुए बदमाश

Share

गाजियाबाद :- सिहानी गेट कोतवाली क्षेत्र में बाइक सवार बदमाश जहां महिला का मंगलसूत्र झपटकर फरार हो गए, वही ड्यूटी से घर लौट रही युवती का मोबाइल झपट लिया। दोनों मामलों की रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। पुलिस बदमाशों की तलाश में लगी है।

सिहानी गेट कोतवाली क्षेत्र के अशोक नगर में शुभम सिंघल परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने बताया कि वह पत्नी रूही सिंघल के साथ होली चाइल्ड चौराहे के निकट स्थित मेडिकल स्टोर पर गए थे। इसी दौरान वहां पहले से मौजूद बाइक सवार दो बदमाश उनकी पत्नी का मंगलसूत्र झपटकर फरार हो गए। शोर शराबा होने पर मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश की, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल सका। शुभम सिंघल ने बताया कि दोनों बदमाशों ने गमछे से मुंह लपेटे हुए थे। पुलिस ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कर रही है और बदमाशों की तलाश में लगी है। इसके अलावा जगदीश नगर में रहने वाली विम्मी सहगल राजनगर एक्सटेंशन में ऑफिस में काम करती हैं।शाम को वहां से घर लौटते समय जगदीश नगर में स्थित सरदार जी की दुकान के निकट बाइक सवार दो बदमाश उनका मोबाइल झपटकर फरार हो गए। शोर मचाने पर मौके पर लोग एकत्र हो गए।जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की।पुलिस ने बताया कि इस संबंध में दी गई तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और बदमाशों की तलाश की जा रही है। उन्हें जल्द पकड़ लिया जाएगा।