Ghaziabad/मसूरी :- मुबारकपुर रेलवे पुल के पास एक ऑटो सवार को दो बदमाशों द्वारा ऑटो लूट कर फरार होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर बदमाशों की तलाश में जुट गई। गौरतलब है कि मसूरी बस स्टैंड के पास मुरादनगर के लिए 300 सौ रुपए में तय कर ऑटो को दो युवको द्वारा ले जाने और उसके बाद ऑटो लूटने का मामला सामने आया है।
इस मामले में पीड़ित ऑटो ड्राइवर आबिद पुत्र असगर निवासी खाचे वाली गली मसूरी का आरोप है कि मसूरी स्टैंड के पास वह अपना ऑटो लेकर खड़ा था तभी दो युवक आए और उन्होंने कहा कि मुरादनगर छोड़कर आना हे। मामला 300 रुपये में तय हुआ। और इसी बीच जब नाहल रोड होते हुए मुबारकपुर रेलवे पुल के पास पहुंचा तो दोनों युवकों द्वारा उसे ऑटो से धक्का देकर फेंक दिया गया और ऑटो लेकर फरार हो गए। इस मामले की सूचना पुलिस में दर्ज कराई गई है।
एसएसओ राघवेंद्र सिंह ने बताया कि आबिद पुत्र असगर निवासी मसूरी की तहरीर के आधार पर दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ ऑटो लूट का मामला दर्ज किया गया है। दोनों ही बदमाशों की तलाश की जा रही है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।