Ghaziabad : महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने ली लाजपत नगर मंडल की बैठक

Share

गाजियाबाद :- बूथ कमेटी के गठन को लेकर भारतीय जनता पार्टी में इन दोनों बैठकों का दौर जारी है जिसके अंतर्गत लाजपत नगर मंडल में सेक्टर संयोजक और सेक्टर प्रभारी की बैठक रखी गई। बैठक में भाजपा के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को आगामी रणनीति से रूबरू कराया।

इस मौके पर भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा कि इन दिनों बूथ कमेटियों के गठन एवं सत्यापन की प्रक्रिया शुरू की गई है। जिसमें सभी मंडल अध्यक्षों, प्रभारियों, सेक्टर प्रभारियों, सेक्टर संयोजक आदि को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां भी दी गई हैं। श्री शर्मा ने कहा संगठन का कार्य मजबूती के साथ करते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करना बेहद आवश्यक है ताकि पार्टी को और अधिक मजबूत बनाया जा सके।

गौरतलब है कि बैठक में लाजपत नगर मंडल अध्यक्ष मदन राय ,मंडल उपाध्यक्ष राज भाटी , पवन शर्मा, मंडल महामंत्री धर्म बंसल , माधव सूद ,सेक्टर संयोजक आलोक शर्मा , संदीप चौधरी , एसपी सिंह, मोहन शुक्ला , शिवम डागर , अभिषेक सिंह , गगन आनंद , रामाकांत पांडे , कपिल मित्तल , वीरेंद्र रावत , विराट सिंह , सेक्टर प्रभारी सोमवीर फौजी, ज्योति चौहान , पार्षद यशपाल पहलवान , श्याम शर्मा , राकेश जैन, आदि लोग मौजूद रहे।