#Ghaziabad: निकम्मी और धोखेबाज सरकार के खिलाफ एकजुट होने का समय -सुनीता चौधरी

Share

गाजियाबाद। कांग्रेस के तेज तर्रार नेत्री सुनीता चौधरी का कहना है कि जिस तरह से पूरे प्रदेश में भाजपा ने जंगल राज्य स्थापित कर दिया है। उसके खिलाफ यह समय एकजुटता का है। उन्होंने प्रदेश की जनता से आह्वान किया कि आगे बढ़ कराएं और इस निकम्मी एवं धोखेबाज सरकार को जड़ से उखाड़ने का काम करें। श्रीमती चौधरी ने कहा कि जिस तरह से शिक्षक घोटाला, बालिका गृह में बच्चियों के साथ मानवीय व्यवहार सहित पशुपालन विभाग का घोटाला हुआ है।

उससे एक बार फिर साबित हो गया है कि भाजपा की करनी और कथनी में जमीन आसमान का फर्क है। भाजपा सरकार दोषियों को बचाने का काम कर रही है क्योंकि अधिकतर घोटालेबाज लोग प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से भाजपा से जुड़े हुए हैं। श्रीमती चौधरी ने आह्वान किया कि कांग्रेस पार्टी दिन-रात जनता की आवाज उठाने का काम कर रही है। जिसके अंतर्गत योगी सरकार ने भय के चलते कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को जेल की में भी डाल दिया गया था लेकिन न्यायालय ने उन्हें जमानत दी है और अब हर कांग्रेस सिपाही जी जान से इस धोखेबाज सरकार के खिलाफ मैदान में उतर चुका है।

गौरतलब है कि कल कांग्रेस जिला कमेटी ने योगी सरकार के घोटालों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए एक दिवसीय उपवास का आह्वान किया है। जिसके चलते श्रीमती चौधरी ने अधिक से अधिक लोगों से इस उपवास में शामिल होने की अपील की है।