आईआईटी रुड़की को मिली ‘रनिंग ट्रॉफी’, वसंतोत्सव-2025 का भव्य समापन

Share

आईआईटी रुड़की को मिली ‘रनिंग ट्रॉफी’, वसंतोत्सव-2025 का भव्य समापन

देहरादून, 09 मार्च (हि. स.)। राजभवन देहरादून में आयोजित तीन दिवसीय वसंतोत्सव-2025 का रविवार को भव्य समापन हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने पुष्पों के सौंदर्य और अन्य कार्यक्रमों का आनंद लिया। इस वर्ष की ‘रनिंग ट्रॉफी’ आईआईटी रुड़की को प्रदान की गई।

समापन समारोह में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) ने कहा कि वसंतोत्सव आमजन के लिए एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक आयोजन बन चुका है। इस बार लगभग 2.7 लाख लोगों ने इसमें भाग लिया। महोत्सव में तकनीक और नवाचार का उपयोग कर इसे अधिक आकर्षक बनाया गया।

राज्यपाल ने कहा कि पुष्पों से अर्थव्यवस्था में वृद्धि और निश्चित ही समृद्धि आयेगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में शहद, सुगंधित पौधों और फूलों के क्षेत्र में व्यापक संभावनाएं हैं, जो राज्य की आर्थिक समृद्धि और ग्रामीण विकास में क्रांतिकारी बदलाव ला सकती हैं।

उन्होंने कहा कि कृषकों, महिलाओं और युवाओं की भागीदार ने वसंतोत्सव को विशेष बनाया है। समापन समारोह में राज्यपाल ने सभी विजेताओं, प्रतिभागियों तथा प्रदर्शनी के मुख्य आयोजक उद्यान विभाग, संस्कृति विभाग सहित सभी सहयोगी विभागों को इस महोत्सव के सफल आयोजन के लिए बधाई दी।

इस अवसर पर कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि इस वसंतोत्सव-2025 में लोगों ने अभूतपूर्व भागीदारी की है। उन्होंने कहा कि राज्यपाल की प्रेरणा से यह वसंतोत्सव प्रतिवर्ष बेहतर तरीके से आयोजित हो रहा है, आने वाले समय में यह उत्सव और भी भव्य रूप लेगा। इस अवसर पर उन्होंने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी।

वसंतोत्सव-2025 में इस वर्ष की चल वैजंती (रनिंग ट्राफी) आईआईटी रुड़की को मिली। गत वर्ष यह ट्रॉफी ओएनजीसी को मिली थी। इस वर्ष आईआईटी रुड़की को 10 श्रेणियों में और उत्तराखण्ड सैनिक पुनर्वास संस्थान एवं पत्थरचट्टा को 03 श्रेणियों में पुरस्कार प्राप्त हुए।

वसंतोत्सव में 15 श्रेणियों की 55 उप श्रेणियों में 165 पुरस्कार वितरित किये गये। राज्यपाल लेफ्टिनेट जनरल गुरमीत सिंह (से. नि.) ने पुष्प प्रदर्शनी प्रतियोगिताओं, रंगोली और बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता, फोटो प्रतियोगिता आदि श्रेणियों के विजेताओं को सम्मानित किया।

इस अवसर पर आईएमए, आईटीबीपी और होमगार्ड्स के पाइप बैंड के मधुर धुनों ने समापन समारोह को और आकर्षक बना दिया। उपस्थित दर्शकों ने जिसका पूरा आनंद लिया और पाइप बैंड की धुनों की सराहना की।

कार्यक्रम में प्रथम महिला गुरमीत कौर, मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी गीता धामी, सचिव राज्यपाल रविनाथ रामन, सचिव कृषि एवं कृषक कल्याण एस. एन. पाण्डे, अपर सचिव राज्यपाल स्वाति एस. भदौरिया, निदेशक उद्यान दीप्ति सिंह, अपर निदेशक डॉ. रतन कुमार सहित अनेक गणमान्य अतिथि, जनप्रतिनिधि और भारी संख्या में प्रदर्शनी में आये दर्शक भी उपस्थित थे।

——