नई दिल्ली :- दिल्ली में सीआईएसएफ के चार और जवान कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इसमें दो जवान दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा में जबकि दो दिल्ली एयरपोर्ट पर तैनात हैं। संक्रमण के बाद चारों जवानों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
सीआईएसएफ के प्रवक्ता हेमेंद्र सिंह ने बताया कि पिछले 24 घंटे में चार जवान कोरोना संक्रमित हुए हैं। दिल्ली मेट्रो में संक्रमित जवानों की संख्या अब 28 हो गई है जबकि एयरपोर्ट पर तैनात पांच जवान संक्रमित हैं। इनके संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान कर उन्हें एकांतवास (क्वारंटीन) में भेजा जा रहा है।
प्रवक्ता के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देशभर में तैनात सीआईएसएफ के छह जवान संक्रमित हुए हैं जबकि 21 जवानों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। अब तक देशभर में 99 जवान संक्रमित हैं। जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।