फतेहाबाद : चोरी की बढ़ती घटनाओं पर खफा कैमिस्ट डीएसपी से मिले, कार्रवाई की मांग
फतेहाबाद, 11 फरवरी (हि.स.)। शहर में मेडिकल स्टोरों पर हाे रही चोरी की घटनाओं से परेशान कैमिस्ट एसोसिएशन ने रोष जताया है। इस मामले में कैमिस्ट एसोसिएशन के सदस्य मंगलवार को डीएसपी जयपाल से मिले और ज्ञापन सौंपकर चोरी की वारदातों को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने और चोरों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की है। डीएसपी से मिलने पहुंचे शहर के मेडिकल स्टोर संचालकों ने कहा कि पिछले सात दिनों में शहर में 4 मेडिकल स्टोरों पर चोरी हो चुकी है,जबकि एक मेडिकल पर चोरी का प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि मेडिकल स्टोर संचालक हमेशा ही जनता को दवाईयां देकर उनकी सेवा करते रहे हैं। कोरोना काल में भी कैमिस्टों की सेवा किसी भी छिपी नहीं है। कैमिस्टों ने अपने स्वास्थ्य की परवाह किए बिना ही त्याग भावना से कोरोना काल में मरीजों को दवाईयां उपलब्ध करवाई थीं, लेकिन आज वहीं कैमिस्ट एक भय के माहौल में फार्मेसी चलाने को मजबूर हैं। उन्होंने बताया कि पिछले सात दिनों में चोर भट्टू रोड स्थित संजीवनी मेडिकोज, जीटी रोड स्थित सैनी मेडिकल हाल, बीघड़ रोड स्थित जया फार्मेसी, डीएसपी रोड स्थित राजेन्द्र मेडिकल व जीटी रोड स्थित अरदास फार्मेसी में चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं, जिससे मेडिकल स्टोर संचालकों में काफी रोष है। कैमिस्ट एसोसिएशन ने डीएसपी से चोरी की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने और चोरों की धरपकड़ कर उन्हें न्याय दिलवाने की मांग की है। डीएसपी जयपाल सिंह ने उन्हें आश्वासन दिया है कि पुलिस जल्द ही चोरी की घटनाओं को सुलझा कर चोरों को पकड़ने का काम करेगी।