बर्फ में फंसे दो व्यक्तियों को पुलिस ने किया रेस्क्यू

Share

कुल्लू, 27 जनवरी । पर्यटन स्थल मनाली के समीपवर्ती धुंधी में बर्फबारी में फंसे दो व्यक्तियों को पुलिस द्वारा सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है। घटना मंगलवार सुबह की है जब पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति फर्स्ट स्नो गैलरी धुन्धी के पास बर्फ में फंसे हुए है। इस सूचना के प्राप्त होने के तुरन्त पश्चात अटल टनल सुरक्षा में तैनात पुलिस टीम के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए इन दोनों व्यक्तियों को धुन्धी से रैस्कयू किया गया।

डीएसपी मनाली क्षमा दत्त शर्मा ने बताया कि दोनों व्यक्तियों को सुरक्षित मनाली की तरफ लाया जा रहा है। इनमें से एक व्यक्ति रामेश्वर (28) निवासी झारखण्ड व दूसरा व्यक्ति दीपक (19) उतर प्रदेश का रहने वाला है।