धर्मशाला, 27 जनवरी । हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) के प्रथम व द्वितीय वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। यह परिणाम अक्टूबर और नवंबर 2025 में आयोजित की गई री-अपीयर और पूर्ण विषयों की परीक्षाओं का है।
बोर्ड अध्यक्ष डॉ. राजेश शर्मा ने मंगलवार को बताया कि छात्र अपना परीक्षा परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं।
बोर्ड द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार द्वितीय वर्ष के छात्रों का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। डीएलएड द्वितीय वर्ष की परीक्षा में कुल 1641 परीक्षार्थी बैठे थे, जिनमें से 1561 छात्र सफल रहे हैं। इस श्रेणी में केवल 38 छात्रों की री-अपीयर आई है और 42 छात्र अनुत्तीर्ण हुए हैं। इस प्रकार द्वितीय वर्ष का कुल पास प्रतिशत 95.3 फीसदी दर्ज किया गया है।
वहीं, प्रथम वर्ष के परिणामों पर नजर डालें तो इसमें कुल 2154 परीक्षार्थियों ने भाग लिया था। इनमें से 1805 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं, जबकि 282 छात्रों को री-अपीयर आई है। प्रथम वर्ष में 67 छात्र फेल हुए हैं और इस सत्र का कुल पास प्रतिशत 84.11 रहा है। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि परिणाम से संबंधित विस्तृत विवरण वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिया गया है। जो छात्र अपने परीक्षा परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं, उन्हें बोर्ड ने पुनर्मूल्यांकन और पुनर्निरीक्षण का अवसर प्रदान किया है। इसके लिए छात्र 29 जनवरी 2026 से 12 फरवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पुनर्मूल्यांकन के लिए प्रति विषय 1000 रुपये और पुनर्निरीक्षण के लिए 800 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है। केवल वही छात्र पुनर्मूल्यांकन के लिए पात्र होंगे जिनके संबंधित विषय में कम से कम 20 प्रतिशत अंक हों। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे और कोई भी ऑफलाइन आवेदन मान्य नहीं होगा। परीक्षार्थी किसी भी प्रकार की सहायता या शंका समाधान के लिए कार्य दिवस के दौरान सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बोर्ड मुख्यालय के हेल्पलाइन नंबर 01892-242142 पर संपर्क कर सकते हैं।