लखनऊ में बेलचे से युवक की पीटकर हत्या, तीन माह पहले हुई थी शादी

Share

गाजीपुर सहायक पुलिस आयुक्त ए. विक्रम सिंह ने बताया कि आदिल नगर में रहने वाले दानिश की मां आबिदा ने अपने पड़ोसियों को सड़कों पर गंदगी फैलाने से मना किया था, जिसके बाद दोनों पक्षों की महिलाओं में झड़प हो गई। विवाद बढ़ने पर पड़ोसी साबिर, उसके बेटे फारूक, अफसान और पत्नी ने मिलकर दानिश को घर से घसीटकर बाहर ले आए। उस पर बेलचे व डंडों से ताबड़तोड़ प्रहार शुरू कर दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे तुरंत ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद सभी आरोपित घर से फरार हो गए।

एसीपी ने बताया कि जांच के दाैरान पता चला है कि कूड़ा फेंकने के विवाद में पड़ोसियों ने दानिश की पीट-पीटकर हत्या की हैं। तीन माह पहले ही उसकी शादी युवती रुकसाना से हुई थी। दूध बेचकर गुजर-बसर करता है। इन दिनों वह अपने मायके में है। परिजनों ने हत्या की तहरीर दी, जिसमें मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश में टीम को लगाया गया। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है, ताकि आरोपितों की गतिविधियों का पता लगाया जा सके।————–