बिरसा कॉलेज में चित्रांकन, श्लोगन और नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का आयोजन
खूंटी, 6 मार्च (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में गुरुवार को बिरसा कालेज खूंटी में एनएसएस के छात्र-छात्राओं के बीच चित्रांकन, श्लोगन और नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
श्लोगन एवं चित्रांकन का मूल्यांकन कर्ता डॉ पीएस सांगा, डॉ प्रियंका कुमारी थी। नुक्कड़ नाटक का मूल्यांकन डॉ अभिषेक कुमार, डॉ सुधांशु शर्मा कर रहे थे। भाषण में प्रथम दीक्षा कुमारी द्वितीय अल्बिना गुड़िया, तृतीय रशिम सांगा रही।
निबंध में प्रथम दीक्षा कुमारी, द्वितीय मनीषा बरला, तृतीय पार्वती बड़ा युद्ध, श्लोगन में प्रथम अनामिका कुमारी, द्वितीय ईभा तोपनो, तृतीय चंदन हजाम, चित्रांकन में प्रथम असरीन मारकी द्वितीय शिल्पी टूटी, तृतीय अल्बिना गुड़िया रही। नुक्कड़ नाटक में प्रथम स्थान हिन्दी विभाग, द्वितीय स्थान अर्थशास्त्र विभाग को मिला। कार्यक्रम में प्राचार्या प्रो जी किड़ो, प्रोग्राम अफसर डॉ पी सुरीन, प्रो तारीफ लुगून, डॉ पीएस सांगा, डॉ प्रियंका कुमारी, डॉ अभिषेक, डॉ सुधांशु शर्मा और अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
—————