एबीवीपी ने खूंटी में किया जिला स्तरीय छात्र पंचायत का शुभारंभ

Share

एबीवीपी ने खूंटी में किया जिला स्तरीय छात्र पंचायत का शुभारंभ

खूंटी 6 मार्च (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने गुरुवार को जिला स्तरीय छात्र पंचायत का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य खूंटी जिले के छात्रों की समस्याओं का समाधान करना है।

जिला संयोजक प्रकाश टूटी ने बताया कि जिले में किसी भी विद्यार्थी को प्रवेश परीक्षा, परिणाम, छात्रवृत्ति या किसी अन्य प्रकार की समस्या होने पर वे छात्र पंचायत में अपनी समस्या रख सकते हैं। एबीवीपी उन समस्याओं का समाधान करने का पूरा प्रयास करेगा। छात्र पंचायत में छात्रों की समस्याओं को सुना जाएगा और उनका समाधान निकालने का प्रयास किया जाएगा।

छात्र पंचायत का आयोजन खूंटी शहर के विभिन्न स्थानों पर किया जाएगा। एबीवीपी प्रदेश कार्यकारणी सदस्य हीरांजलि हेमरोम ने कहा कि एबीवीपी छात्रों की मदद के लिए हमेशा तत्पर है। उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे अपनी समस्याओं को लेकर छात्र पंचायत में आएं और एबीवीपी से मदद लें। मौके पर मंगल कुम्हार, निमोनती बोदरा सहित काफी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।

—————