ग्वालियरः मंडी व्यापारियों के लायसेंस दस्तावेजों का सत्यापन कराएं, कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान दिए निर्देश
– किसानों, हम्माल व तुलावटी के लिये पुख्ता बुनियादी सुविधायें रखने पर दिया जोर
ग्वालियर, 13 फरवरी (हि.स.)। किसानों, हम्माल व तुलावटी के लिये मंडी परिसर में मूलभूत सुविधाओं की पुख्ता व्यवस्था करें। किसानों को अपनी उपज बेचने में कोई दिक्कत न हो। साथ ही उनकी उपज की सही तौल हो और उन्हें सही दाम मिलें। यह निर्देश कलेक्टर रुचिका चौहान ने गुरुवार को कृषि उपज मंडी डबरा के निरीक्षण के दौरान एसडीएम व मंडी सचिव को दिए। उन्होंने डबरा मंडी के सभी लायसेंसधारी व्यापारियों के लायसेंस से संबंधित दस्तावेजों का सत्यापन करने की हिदायत भी उन्होंने दी।
कलेक्टर ने गुरुवार को डबरा कृषि उपज मंडी का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने प्रदेश पर्ची काउण्टर, मंडी के शेड व मंडी परिसर में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। इस अवसर पर एसडीएम डबरा दिव्यांशु चौधरी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
डबरा बस स्टेण्ड के लिये प्रस्तावित स्थलों का भी किया निरीक्षण
कलेक्टर रुचिका चौहान ने भ्रमण के दौरान डबरा बस स्टेण्ड के लिये प्रस्तावित स्थलों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम हरीपुर, सहराई व ब्रिजपुर में बस स्टेण्ड के लिये प्रस्तावित की गई जमीन देखी। साथ ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि आम यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर बस स्टेण्ड के लिये जमीन तय की जाए।
पिछोर पहुँचकर उर्स की तैयारियों की समीक्षा की
कलेक्टर डबरा मंडी व बस स्टेण्ड के लिये प्रस्तावित जमीन के निरीक्षण के बाद पिछोर पहुँचीं। पिछोर स्थित परदेसी वाली दरगाह पर 14 फरवरी को आयोजित होने जा रहे उर्स मेला की तैयारियों की वस्तुस्थिति जानीं। उन्होंने उर्स समिति की बैठक लेकर तैयारियों की समीक्षा की। साथ ही निर्देश दिए कि उर्स में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के साथ-साथ सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा जाए।