फतेहाबाद में फर्जी एयर टिकट बनाने वाला दूसरा आरोपी गिरफ्तार

Share

फतेहाबाद में फर्जी एयर टिकट बनाने वाला दूसरा आरोपी गिरफ्तार

फतेहाबाद, 24 दिसंबर (हि.स.)। लाखों रुपये लेकर फर्जी एयर टिकट बनाकर देने के मामले में कार्रवाई करते हुए थाना शहर फतेहाबाद पुलिस ने मंगलवार को एक आरोपी गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए युवक की पहचान आकाश कौशिक पुत्र हरीकांत शर्मा निवासी सैनिक कालोनी, फरीदाबाद के रूप में हुई है। इस मामले में एक आरोपी तजिन्द्रपाल सिंह निवासी सिमरन ट्रेवल्र्स, बठिंडा को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। थाना शहर फतेहाबाद प्रभारी ने बताया कि इस बारे पुलिस ने 15 दिसम्बर 2023 को गुरूनानकपुरा मोहल्ला फतेहाबाद निवासी मनदीप सिंह की शिकायत पर केस दर्ज किया था। शिकायतकर्ता के अनुसार उसने भतीजी व उसकी माता दोनों कनाडा रहते हैं। उसकी भतीजी की जनवरी 2024 में भारत में शादी होनी थी। इसके लिए उसने दोनों की कनाडा से दिल्ली की और वापसी के लिए दिल्ली से कनाडा की टिकट बुक करवानी थी। इस पर उसने बठिंडा के सिमरन ट्रेवल्र्स के तजिन्द्रपाल सिंह को कुल 2 लाख 76 हजार रुपये का भुगतान कर दिया। इसके बाद तजिन्द्रपाल ने उसके व्हाटसअप पर आने व जाने की दोनों टिकटें भेज दी। जब उसने इन टिकटों बारे पता किया तो उसे पता चला कि दोनों टिकटें फर्जी बनाकर भेजी गई है। इस पर उसने इस बारे पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।