नारनौलः हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का आम चुनाव 19 को

Share

नारनौलः हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का आम चुनाव 19 को

नारनाैल, 16 दिसंबर (हि.स.)। आयुक्त गुरुद्वारा चुनाव, न्यायमूर्ति एचएस भल्ला द्वारा हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के प्रदेश भर में बने सभी 40 वार्डों के प्रथम आम चुनाव के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है।

उपायुक्त डॉक्टर विवेक भारती ने सोमवार को बताया कि आम चुनाव 19 जनवरी 2025 को होंगे। नामांकन आमंत्रित करने के लिए अधिसूचना का प्रकाशन बुधवार, 18 दिसंबर 2024 को होगा। इसके बाद 20 दिसंबर से लेकर 28 दिसंबर 2024 तक नामांकन भरे जाएंगे। उन्होंने बताया कि 30 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच और छटनी की जाएगी। इसी प्रकार रिटर्निंग अधिकारी के आदेश में संशोधन के लिए डीसी को आवेदन दायर करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2024 की है। डीसी द्वारा संशोधन आवेदन पर निर्णय 1 जनवरी 2025 को दोपहर 3 बजे तक लिया जाएगा। वैध नामांकन पत्रों की सूची का प्रकाशन 1 जनवरी 2025 को किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि कोई भी उम्मीदवार 2 जनवरी 2025 तक उम्मीदवारी वापस ले सकते हैं और फिर उसी दिन चुनाव चिह्न दोपहर 3 बजे के बाद आवंटित किए जाएंगे। 19 जनवरी 2025 को हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव सुबह 8 बजे से लेकर सायं 5 बजे तक करवाए जाएंगे। मतदान पूरा होने के तुरंत बाद बूथ पर ही मतगणना करवा दी जाएगी।

—————