मशहूर तबला वादक पद्म विभूषण जाकिर हुसैन के निधन से काशी में संगीतकार मर्माहत
वाराणसी,16 दिसम्बर (हि.स.)। मशहूर तबला वादक पद्म विभूषण जाकिर हुसैन के निधन पर काशी के संगीतकार भी मर्माहत है। सभी नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। सोमवार को मीरघाट स्थित बाबा द स्कूल आफ म्यूजिक के संस्थापक पं. रवि त्रिपाठी के अगुवाई में कलाकारों ने पद्म विभूषण जाकिर हुसैन के निधन पर शोक जताया। कलाकारों ने दो मिनट का मौन रख उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किया। रवि त्रिपाठी ने जाकिर हुसैन के काशी से लगाव का संस्मरण सुनाया और कहा कि जाकिर साहब का जाना संगीत जगत की बहुत बड़ी हानि है।
बताते चलें कि मशहूर तबला वादक पद्म विभूषण से सम्मानित जाकिर हुसैन का सोमवार को निधन हो गया। वह अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को स्थित एक अस्पताल में भर्ती थे। वह लंबे समय से इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस नामक बीमारी से पीड़ित थे।
—————