”मुरादाबाद साफ हो इसमें मेरा हाथ हो” की थीम पर 70 वार्डों में चलेगा अभियान
-क्षेत्रीय नागरिकों व विभिन्न संगठनों के सहयोग से श्रमदान कराकर चलाया जाएगा अभियान : नगर आयुक्त
मुरादाबाद, 14 दिसम्बर (हि.स.)। नगर निगम स्वच्छता रैंकिंग में देश में अव्वल स्थान हासिल करने के लिए महानगर में वृहद् रूप से सफाई अभियान शुरू होने जा रहा है। इसके लिए नगर निगम महानगर के सभी 70 वार्डों में ”मुरादाबाद साफ हो इसमें मेरा हाथ हो” की थीम पर के तहत गली-मोहल्ले, कॉलोनी, खाली प्लाट व अन्य सार्वजनिक स्थानों की साफ सफाई के लिए क्षेत्रीय नागरिकों व विभिन्न संगठनों के सहयोग से श्रमदान कराएगा।
नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने शनिवार काे यह बताया कि हर कॉलोनी व मोहल्ले के लोगों को सफाई के लिए अलग-अलग माध्यम से जागरूक करने का कार्य किया जाएगा। इससे सभी के सहयोग से महानगर देश का सबसे स्वच्छ शहर बन सके। नगर आयुक्त ने आगे कहा कि जनपद साफ हो इसमें मेरा हाथ हो की थीम पर यह स्वच्छता जन भागीदारी अभियान 25 दिसंबर के बाद शुरू किया जाएगा।
नगर आयुक्त ने बताया कि शनिवार काे पीली कोठी स्थित स्मार्ट सिटी कार्यालय पर अपर नगर आयुक्त अतुल कुमार और अजीत कुमार की अध्यक्षता में इस अभियान की रणनीति तैयार की गई है। हर वार्ड में के लिए अलग योजना तैयार की जा रही है, जिसमें नागरिकों के साथ स्वयं सहायता समूह, एनजीओ, एनसीसी एनएसएस की मदद ली जाएगी।