फरीदाबाद में बने ट्रामा सेंटर, शहर वासियाें ने  डीसी को साैंपा ज्ञापन

Share

फरीदाबाद में बने ट्रामा सेंटर, शहर वासियाें ने  डीसी को साैंपा ज्ञापन

फरीदाबाद, 20 दिसंबर (हि.स.)। फरीदाबाद में ट्रॉमा सेंटर की मांग को लेकर 18 दिन से लोगों का प्रदर्शन जारी है। धरने पर बैठे लोगों ने शुक्रवार को सेक्टर-12 लघु सचिवालय पर डीसी को ज्ञापन सौंपा। लोगों ने कहा कि छोटी सी बीमारी के लिए भी सिविल अस्पताल बादशाह खान से मरीज को दिल्ली के लिए रेफर किया जाता है। आम आदमी को सरकारी अस्पतालों में इलाज नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि दूसरी तरफ सरकार डॉक्टरों को फ्री में बैठाकर सैलरी दे रही है। उनकी सरकार से मांग है कि जल्द से जल्द इस पर फैसला लिया जाना चाहिए। समाजसेवी और सेवा वाहन फ्री के प्रमुख सतीश चोपड़ा ने कहा कि फरीदाबाद को रेफर मुक्त करने के लिए 18 दिन से धरने पर बैठे हुए हैं। आज सेक्टर 12 जिला उपायुक्त कार्यालय पर पहुंचकर ज्ञापन डीसी विक्रम सिंह यादव के माध्यम से स्वास्थ्य मंत्री और मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने के लिए पहुंचे। इससे पहले धरने के 13 दिन पर इस व्यवस्था को लेकर तेरहवीं मनाते हुए मुंडन भी करवाया था। उन्होंने कहा कि जब तक इस व्यवस्था में सुधार होने का ठोस आश्वासन नहीं मिल जाता, तब तक धरने पर ऐसे ही बैठे रहेंगे और अपना विरोध अलग-अलग तरीके से दर्ज करते रहेंगे।