फतेहाबाद जिला अस्पताल में 22 एमओ के पद खाली, चार डॉक्टर लंबी छुट्टी पर, मरीज परेशान
फतेहाबाद, 20 दिसंबर (हि.स.)। जिला मुख्यालय होने के बावजूद फतेहाबाद के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए तरसना पड़ रहा है। जिला अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों का भारी टोटा है वहीं अन्य सुविधाएं भी न के बराबर है। फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में मौजूद स्वास्थ्य सम्बंधी सुविधाओं की जानकारी के लिए नागरिक अधिकार मंच का प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को नागरिक अस्पताल का दौरा किया और स्वास्थ्य अधिकारी से मिला। जिला स्तर के एकमात्र नागरिक अस्पताल में नागरिकों के लिए सरकार द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं, मौजूदा व्यवस्था एवं चिकित्सकों की उपलब्धता, विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाओं से संबंधी विषय पर तत्कालीन सीनियर मेडिकल अधिकारी बुधराम से मिलकर जानकारी ली। इस दौरान आश्चर्यजनक तथ्य यह सामने आया कि अस्पताल में कई चिकित्सक ऐसे हैं जोकि लंबे समय से छुट्टी पर चल रहे हैं और सरकार द्वारा उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा। अस्पताल में निरीक्षण के लिए पहुंचे नागरिक अधिकार मंच के प्रतिनिधिमंडल में कन्वीनर राजीव सेतिया, सह कन्वीनर दुष्यंत शर्मा, एडवोकेट सुशील बिश्नोई, वार्ड 12 से पार्षद मोहन लाल नारंग व पूर्व पार्षद शम्मी रत्ति शामिल रहे। राजीव सेतिया ने बताया कि अस्पताल में अधिकारियों से मुलाकात में सामने आया कि नागरिक अस्पताल फतेहाबाद में पांच सीनियर मेडिकल ऑफिसर्स के पद है लेकिन वर्तमान में केवल एक एमएमओ उपलब्ध है, जिसके सहारे सभी स्वास्थ्य सुविधाएं चल रही हैं। इसके अलावा 42 मेडिकल ऑफिसर की जगह केवल 20 मेडिकल ऑफिसर कार्यरत है। 22 मेडिकल ऑफिसर न होने से जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह चरमराई हुई है। जांच में हैरानीजनक बात यह सामने आया कि चार मेडिकल ऑफिसर लंबे समय से अपनी ड्यूटी से गैर हाजिर है। अस्पताल में जनरल फिजिशियन, रेडियोलॉजिस्ट, एमडी मेडिसन, माइक्रो बॉयोलॉजिस्ट जैसे चिकित्सा विशेषज्ञों की कमी है। इन बीमारियों से संबंधित मरीजों के लिए कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है। नागरिक अस्पताल में बनाए गए आईसीयू की उपलब्धता के बावजूद भी स्टाफ की कमी की वजह से आईसीयू को सही ढंग से प्रयोग में नहीं लाया जा रहा है। हड्डियों से संबंधी विशेष ऑपरेशन के लिए सी-आर्म जैसी मशीन उपलब्ध नहीं है। ऐसे में लोगों को निजी अस्पतालों में महंगा उपचार करवाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। कन्वीनर राजीव सेतिया ने कहा कि नागरिक अधिकार मंच जमीनी स्तर पर स्वास्थ्य सम्बंधी सुविधाओं की जानकारी जुटाकर एक रिपोर्ट तैयार करेगा और जिला प्रशासन के माध्यम से स्वास्थ्य मंत्री को रिपोर्ट भेजकर उन्हें जिला मुख्यालय पर स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी बारे अवगत करवाया जाएगा। मंच द्वारा स्वास्थ्य मंत्रालय से फतेहाबाद में चिकित्सकों की कमी को दूर करने और स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने की मांग की जाएगी ताकि नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके। इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्रालय को भेजे जाने वाले मांगपत्र में खास तौर पर लंबी अवधि से गैर हाजिर चिकित्सकों की जगह नए डॉक्टर नियुक्त करने की मांग की जाएगी।