सोनीपत:
मतदान के दिन सेल्फी प्रतियोगिता में ख्वाहिश गर्ग रही प्रथम
सोनीपत, 16 दिसंबर (हि.स.)। लोकसभा
आम चुनाव के दौरान स्वीप गतिविधि के तहत आयोजित मतदान के दिन सेल्फी अपलोड प्रतियोगिता
में ख्वाहिश गर्ग ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने अपने कार्यालय
में आयोजित कार्यक्रम में विजेताओं को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
डॉ.
मनोज कुमार ने सोमवार को बताया कि इस प्रतियोगिता में विजेताओं का चयन डिजिटल ड्रा
के माध्यम से किया गया। ब्राइट स्कॉलर सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा ख्वाहिश गर्ग
ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और दस हजार रुपये का नकद पुरस्कार जीता।
द्वितीय
स्थान पर श्री राम कृष्ण सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा शिवांशी रही, जिसे पांच हजार
रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया। तृतीय स्थान विजय हाई स्कूल के छात्र मोक्ष चुघ को
मिला, जिन्हें 2500 रुपये की नकद राशि देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम
के दौरान अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी भी उपस्थित रहीं। इस अवसर पर उपायुक्त ने
कहा कि इस तरह की गतिविधियां मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने और छात्रों को लोकतांत्रिक
प्रक्रियाओं में शामिल करनेमेंसहायकहैं।
—————