केतनपाल के किसान ने कीटनाशक का सेवन कर आत्महत्या कर ली

Share

केतनपाल के किसान ने कीटनाशक का सेवन कर आत्महत्या कर ली

बीजापुर, 19 दिसंबर (हि.स.)। जिले के जांगला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केतनपाल निवासी किसान रमेश ने कीटनाशक का सेवन कर लिया, जिसे परिजनाें ने जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जिला अस्पताल में प्रथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में उसे बेहतर उपचार के लिए मेकाॅज रिफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

परिजनों से मिली जानकाारी के अनुसार केतनपाल निवासी रमेश पिता सुधराम 16 दिसंबर को खेत में धान मिचाई करने के बाद अपने घर आया। घर में रखी कीटनाशक का सेवन करने के बाद वह सो गया, जब परिजन पहुंचे तो देखा कि रमेश जमीन पर पड़ा था। साथ ही मुंह से झाग भी निकल रहा था। परिजन ने तत्काल रमेश को उपचार के लिए बीजापुर जिला अस्पताल ले गए, जहां से उसे बेहतर उपचार के लिए मेकाॅज भेजा गया। यहां उपचार के दौरान 19 दिसंबर को उसकी मौत हो गई। आज मृतक के शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।

—————