आईईडी बम ब्लास्ट के तीन आरोपित नक्सली गिरफ्तार

Share

आईईडी बम ब्लास्ट के तीन आरोपित नक्सली गिरफ्तार

दंतेवाड़ा/रायपुर, 21 दिसंबर (हि.स.)। सशस्त्र बल के जवानों ने मुलेर मार्ग के पास आईईडी बम ब्लास्ट के तीन आरोपितों नक्सली को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सलियों से इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर, पावर बैटरी भी बरामद की गई है। तीनों आरोपितों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह ने आज जानकारी दी है कि 20 दिसंबर को डीआरजी , बस्तर फाइटर्स, सीएएफ और अरनपुर थाना की पुलिस के जवान रुटीन सर्चिंग अभियान पर निकले थे। पकड़े गए माओवादियों ने अरनपुर के गांव नहाड़ी के पास मुलेर में बम को फिट किया था। नक्सलियों की साजिश थी कि जवान जब वहां से गुजरे तो उनको विस्फोट की चपेट में लिया जाए। तीनों नक्सलियों को पुलिस ने जंगल में सर्चिंग के दौरान पकड़ा है।पकड़े गए माओवादियों से विस्फोटक भी मिला है।

उन्होंने बताया कि पकड़े गए नक्सलियों में पांडू मुचाकी है जो ककाड़ी पंचायत का सीएनएम सदस्य है। पांडू मुचाकी मूल रूप से सुकमा के जगरगुंडा इलाके का रहने वाला है। पकड़े गए दूसरे नक्सली का नाम कोवासी देवा है। कोवासी सुकमा के पोलमपल्ली इलाके का रहने वाला है। कोवासी उपमपल्ली पंचायत का डीएकेएमएस अध्यक्ष था। पुलिस ने कोवासी देवा पर एक लाख का इनाम घोषित किया हुआ है । तीसरे पकड़े गए नक्सली का नाम जोगा कवासी है । जोगा केरलापाल का रहने वाला है जो कि पमपल्ली पंचायत का डीएकेएमएस उपाध्यक्ष था।नक्सली पांडू मुचाकी के पास से पुलिस ने विस्फोटकों का जखीरा भी बरामद किया है।