युवक के सिर कटे शव मामले में 20 माह बाद हत्या का केस दर्ज
शिमला, 16 दिसंबर (हि.स.)। शिमला के बालूगंज थाना के तहत पुलिस चौकी जतोग के तहत बीते वर्ष मिले युवक के शव के बाद अब पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है। ढांडा निवासी युवक लापता हो गया था, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट उसके परिजनों ने दर्ज करवाई थी और चार दिनों के बाद उसका शव मिला था, जिसका सिर धड़ से अलग था। फोरेंसिक टीम ने मौके पर जाकर साक्ष्य जुटाए थे और अब जाकर इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार माया देवी पत्नी दीपू कुमार निवासी ग्रीन वैली ढांडा तहसील व जिला शिमला ने पुलिस को बताया था कि इसने अपने बेटे दीपाशूं उर्फ हैप्पी की बीते वर्ष 17 अप्रैल, 2023 की गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस चौकी जतोग में दर्ज करवाई थी, जिसका शव 21 अप्रैल, 2023 को ढांडा के पास रोड़ से करीब 300 मीटर नीचे मिला था। शव का निरीक्षण करने पर उसका सिर धड़ से अलग होना पाया गया था। इसके उपरांत यहां पुलिस के आलाधिकारियों सहित एफ.एस.एल. की टीम ने मौके का मुआयना किया था। शिकायतकर्ता को संदेह है कि उनके बेटे की किसी ने सुनियोजित तरीके से हत्या करने के बाद शव को फैंक दिया है।
पुलिस ने भादंसं 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच पुलिस चौकी जतोग द्वारा अमल में लाई जा रही है।
—————