फतेहाबाद में नवविवाहिता की माैत के बाद परिजनाें ने लगाया जाम, पोस्टमार्टम के लिए शव रेफर करने से गुस्साए 

Share

फतेहाबाद में नवविवाहिता की माैत के बाद परिजनाें ने लगाया जाम, पोस्टमार्टम के लिए शव रेफर करने से गुस्साए 

फतेहाबाद, 20 दिसंबर (हि.स.)। जिले के टोहाना क्षेत्र के गांव बलियावाला में गुरुवार शाम को रेलवे पटरी के पास झाडिय़ों से एक युवती की गला काटकर हत्या करने के मामले में परिजनों ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए टोहाना के सरकारी अस्पताल से रेफर करने पर शुक्रवार काे उसके परिजन बिफर गए और उन्होंने सरकारी अस्पताल के बाहर सडक़ पर बैठकर रोड जाम कर दिया। वहीं इस मामले में मृतका के परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर उसे बहला फुसलाकर घर से ले जाने और बाद में तेजधार हथियार से गला काटकर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है। इस मामले में जीआरपी थाना हिसार में मृतका के चाचा की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है। युवती के शव का अभी तक पोस्टमॉर्टम नहीं हुआ है। पुलिस को दी शिकायत में नरवाना के गांव कालवन निवासी महाबीर ने कहा है कि उसकी भाई राजबीर की लडक़ी भतेरी देवी की शादी पंजाब के संगरूर जिले के गांव चट्ठा गोबिंदपुर निवासी बूटा राम के साथ 22 नवंबर को हुई थी। बूटा सिंह 14 दिसंबर को अपनी पत्नी भतेरी देवी को गांव कालवन छोडक़र गया था। 18 दिसंबर को भतेरी की माता, भाई व बहन गांव बधाना गए हुए थे। उनकी गली में रोहताश उर्फ दूदा अपने एक साथी के साथ लगातार उनकी गली में मोटरसाइकिल पर चक्का लगा रहा था। थोड़ी देर बाद भतेरी घर से चली गई और वापस नहीं लौटी। इस पर उन्होंने उसकी काफी जगह तलाश की लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चला। इस पर उन्होंने धमकान साहिब पुलिस चौकी में शिकायत देकर रोहताश पुत्र सतपाल पर उसकी भतीजी को बहला-फुसला कर ले जाने का आरोप लगाया था। इसके बाद गुरुवार शाम को उन्हें रेलवे पुलिस ने सूचना दी कि उसकी भतीजी का शव बलियावाला फाटक के पास बरामद हुआ है। महाबीर ने आरोप लगाया कि रोहताश व उसके साथी ने मिलकर उसकी भतीजी की हत्या की है। भतेरी के सिर पर चोट के निशान और गर्दन भी कटी हुई थी। इस मामले में जीआरपी थाना हिसार में केस दर्ज किया गया है।शुक्रवार को मृतका का टोहाना के सरकारी अस्पताल में पोस्टमॉर्टम होना था, लेकिन डॉक्टरों की टीम ने शव की बुरी हालत के चलते उसे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज ले जाने की बात कही। जैसे ही परिजनों को शव को अग्रोहा रेफर करने का पता चला तो उनमें रोष फैल गया। गुस्साए परिजनों ने नागरिक अस्पताल के बाहर रोड जाम कर दिया। परिजनों ने आरोप लगाया कि युवती का रेप करके उसकी हत्या की गई है, लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई सख्त कार्रवाई नहीं की है, उन्हें टीम आने की बात कही जा रही है। युवती के चचेरे भाई कुलदीप का कहना है कि मृतका के शव को शुक्रवार शाम को यहां लाया गया था, लेकिन अब उन्हें कह दिया है कि शव को अग्रोहा ले जाओ। पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही। फिलहाल पुलिस परिजनों को समझाने का प्रयास कर रही है।