बैंक लॉकर खंगालने वाली महिला गिरफ्तार, चोरी गए 30 लाख के आभूषण बरामद
गाजियाबाद, 14 दिसम्बर (हि.स.)। मोदीनगर पुलिस ने बैंक लॉकर से हुई चोरी की घटना का शनिवार को अनावरण कर दिया है। पुलिस ने बैंक लॉकर खंगालने वाली महिला को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से बैंक लॉकर से चोरी किये गए करीब 30 लाख रुपये के आभूषण बरामद कर लिए।
पुलिस के मुताबिक, 25 अक्टूबर को आदर्श नगर गुरुद्वारा रोड मोदीनगर निवासी ईशा गोयल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अज्ञात चोर ने राज चौपला मोदीनगर के बैंक आँफ बडौदा में उसके लॉकर में से करीब 40-42 तोला सोना व करीब 50-60 तोले चाँदी चोरी कर लिए हैं। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना मोदीनगर पर तत्काल सुंसगत धारा 305 बीएनएस में अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना के सफल अनावरण के लिए पुलिस की दाे टीमों काे लगाया गया।
थाना मोदीनगर पुलिस काे जांच पड़ताल में पता चला कि चोरी की वारदात में मोदी इंटर कॉलेज के सामने आदर्श नगर में रहने वाली प्रिया गर्ग हो सकती है। इसी आधार पर पुलिस ने शनिवार काे प्रिया काे घर से हिरासत में लेकर पूछताछ की और उसके निशानदेही पर उसके मकान से सोना लगभग 361 ग्राम (आभूषण) चाँदी लगभग 1.029 किलो ग्राम (आभूषण) बरामद कर लिए।
पूछताछ में आरोपित महिला ने बताया कि मेरा भी बैक आँफ बडौदा मोदीनगर में ईशा गोयल के बराबर वाला ही लाँकर है। जिसको मैं और मेरे पति ही ऑपरेट करते हैं। 19 अक्टूबर को जब हम पति–पत्नी अपने लॉकर को ऑपरेट करने बैंक गये तो देखा कि पास वाला लॉकर बी-42 खुला पड़ा है। उसको खोल कर हमने देखा तो अन्दर पड़े सोने–चांदी के आभूषण को देखकर हमारे मन में लालच आ गया। फिर हमने आभूषण को चुरा लिया। इन आभूषण को बेचने का मन बना रहे थे कि हम पकड़े गये।
—————