धमतरी में अधिवक्ता से 15 लाख की ठगी, पुलिस से शिकायत

Share

धमतरी में अधिवक्ता से 15 लाख की ठगी, पुलिस से शिकायत

धमतरी, 16 दिसंबर (हि.स.)।शेयर मार्केट का रजिस्टर्ड ब्रोकर बताकर आनलाइन साइबर ठगों ने शेयर से मोटी रकम कमाने का लालच देकर धमतरी शहर के अधिवक्ता से 15 लाख से अधिक की राशि ठगी की है। पीड़ित अधिवक्ता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने दो ठगों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर ली है।

सिटी कोतवाली थाना प्रभारी राजेश मरई से मिली जानकारी के अनुसार रूद्री रोड शारदा नगर निवासी अधिवक्ता मोहित देवांगन ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 20 अक्टूबर 2024 को करीब तीन बजे उनके मोबाइल में आदित्य मित्तल रायपुर ने अपने मोबाइल नंबर से मैसेज भेजा। जिसमें एचएनआई स्टाक में दिवाली फंडिंग चलने की जानकारी थी। थोड़ी देर बाद पुन: मैसेज किया कि बल्क क्वांटिटी में वर्क हो रहा है, जहां से मिनीमम इंवेस्टमेंट में दुगुना लाभ 10 दिनों में होना है। इससे प्रभावित होकर वह एचएनआई वर्किंग की जानकारी ली। दूसरे दिन 21 अक्टूबर की शाम एक दूसरे नंबर से मोबाइल काल आया, जिसमें अपना नाम केएम पांडेय बताया। खुद को एनएसआई नेलशन स्टाक एक्सचेंज का ब्रोकर बताया। उसने फंडिंग कर दुगुना रकम लाभ कमाने का विश्वास दिलाकर उसके द्वारा बैंक आफ बडौदा का खाता नंबर भी दिया।

यह खाता अंकुश नामक व्यक्ति के नाम पर है। इसे आदित्य मित्तल ने दिया था। उसके झांसे में अधिवक्ता मोहित देवांगन आकर आरटीजीएस, गुगल पे एवं फोन पे के माध्यम से 15 लाख 2070 रुपये राशि भेजना शुरू कर दिया। बाद में ठगों ने कमीशन की राशि भेजने पर ही आपकी जमा की गई रकम के अलावा उससे दुगुनी राशि तथ अलग से बोनस सहित 45 लाख 35 हजार रुपये मिलने का झांसा दिया। इसके लिए उससे 15 लाख रुपये की और मांग की, तब उसे ठगे जाने का अहसास हुआ। इस पर मोहित देवांगन ने जमा राशि वापस प्राप्त करने आरोपितों से लगातार संपर्क करता रहा, लेकिन राशि वापस करने में टालमटोल किया गया। पश्चात उसने कोतवाली थाना पहुंचकर ठगी की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मोहित देवांगन की रिपोर्ट पर आरोपित आदित्य मित्तल, केएम पांडेय के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है।