प्रदेश स्तरीय कुश्ती, कबड्डी और बास्केटबाल प्रतियोगिताएं दस दिसम्बर से

Share

प्रदेश स्तरीय कुश्ती, कबड्डी और बास्केटबाल प्रतियोगिताएं दस दिसम्बर से

लखनऊ, 27 नवम्बर (हि.स.)। प्रदेश स्तरीय समन्वय जूनियर बालक बास्केटबाल प्रतियोगिता 10 से 13 दिसम्बर के बीच आयोजित होगी। वहीं प्रदेश स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता 13 दिसम्बर से होनी है, जबकि प्रदेश स्तरीय बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 18 से 20 दिसम्बर तक होगी।

इस संबंध में खेल निदेशक आर.पी. सिंह ने बताया कि प्रदेश स्तरीय समन्वय जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम आगरा में होना है। इसके लिए मंडल स्तर पर तैयारियां शुरू हो गयी हैं। वहीं बालक कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन आगरा में ही 13 से 15 दिसम्बर के बीच होगा। जूनियर बास्केटबाल प्रतियोगिता 10 से 13 दिसम्बर के बीच सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम आजमगढ़ में आयोजित होगा।