अखिल भारतीय डॉ वाईएस परमार मेमोरियल वॉलीबॉल प्रतियोगिता शुरू, उत्तराखंड ने मेजबान हिमाचल को दी 3-0 से मात
धर्मशाला, 29 नवंबर (हि.स.)। कांगड़ा जिला के पंचरुखी में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर मैदान में आयोजित की जा रही तीन दिवसीय अखिल भारतीय डॉ वाईएस परमार मेमोरियल वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुक्रवार को युवा सेवायें एवं खेल मंत्री यादविंद्र गोमा ने शुभारंभ किया। प्रतियोगिता के पहले दिन खेले गए मुकाबलों में पहले मैच में उत्तराखंड ने मेजबान हिमाचल प्रदेश की टीम को 3-0 से हराया। वही दूसरे मैच में भारतीय सेना की टीम ने हरियाणा की टीम को 3-1 से मात दी। एक अन्य मैच में भारतीय नौसेना की टीम ने राजस्थान की टीम को 3-0 से हराया। जबकि उत्तर रेलवे की टीम ने इनकम टैक्स गुजरात की टीम को भी 3 -0 मात देकर अगले चरण में प्रवेश किया।
प्रदेश में खिलाड़ियों की सम्मान राशि में कई अभूतपूर्व वृद्धि : यादविंदर गोमा
उधर इससे पूर्व खेल मंत्री यादविंद्र गोमा ने प्रतियोगिता का शुभारम्भ करते हुए कहा कि प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिये, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने ऐतिहासिक फैसला कर खिलाड़ियों की प्रोत्साहन राशि में अभूतपूर्व बढ़ोतरी कर खिलाड़ियों का सम्मान किया है। गोमा ने कहा कि ओलंपिक्स एवं पैरा ओलंपिक्स में स्वर्ण पदक विजेता के लिये सम्मान राशि 3 करोड़ से बढ़ाकर 5 करोड़, रजत पदक विजेता को 2 से 3 करोड़ और कांस्य पदक विजेता एक से 2 करोड़ किया गया है।
उन्होंने कहा कि एशियन तथा पैरा एशियन खेलों में पदक विजेताओं में स्वर्ण पदक विजेता की सम्मान राशि को 50 लाख से 4 करोड़, रजत पदक विजेता के लिये 30 लाख से अढाई करोड़ और कांस्य पदक विजेता को 20 लाख से डेढ़ करोड़ किया गया है। उन्होंने बताया कि कॉमनवेल्थ गेम्स में भी स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियो की सम्मान राशि को 50 लाख से 3 करोड़, रजत पदक विजेता के 30 लाख से 2 करोड़ और कांस्य पदक विजेता के लिये 20 लाख से एक करोड़ सम्मान राशि को बढ़ाया गया है।
उन्होंने इलाका वासियों को तीन दिवसीय प्रतियोगिता के आयोजन की बधाई देते हुए कहा कि इसमें देश की आठ टीमें भाग ले रही हैं और इनमें भारतीय टीम में खेलने वाले खिलाड़ी भी शामिल हैं।
हर विधान सभा में खेल मैदान को 15 लाख
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री युवा खेल प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक खेल मैदान बनाने के लिए 15 लाख रुपए की राशि उपलब्ध कराई जा रही है और इस योजना में चालू वित्त वर्ष में 10 करोड़ 20 लाख रुपए व्यय किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सिरमौर के मजरा में हॉकी एस्ट्राटर्फ मैदान का निर्माण किया गया है। इसके अतिरिक्त मंडी के सुंदर नगर में बहुउद्देशीय हाल , ऊना के बंगाणा में इंडोर स्टेडियम, जिला कांगड़ा के प्रागपुर में बहुउद्देशीय हाल तथा नूरपुर में एथलेटिक्स ट्रैक का निर्माण कार्य कार्य पर करीब 37 करोड़ रुपये से किया जायेगा। उन्होंने बताया कि हमीरपुर और जयसिंहपुर में भी बहुउद्देश्यीय खेल परिसर का निर्माण किया जायेगा।