बिजनौर में 9 से 11 नवंबर तक होगी थ्रोबॉल राष्ट्रीय चैंपियनशिप
बिजनौर, 8 नवम्बर ( हि.स.) | बिजनौर में गत वर्ष की भाति इस वर्ष भी राष्ट्रीय थ्रोबाल चैम्पपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 09 से 11 नवम्बर तक होगा। यह कार्यक्रम थ्रोबाल फेडेरेशन इंडिया द्वारा ऐसोशियेशन उत्तर प्रदेश तथा विवेक काॅलेज बिजनौर के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है।
खेल के आयोजन के बारे में अध्यक्ष एवं विवेक ग्रुप के चैयरमेन अमित गोयल ने बताया कि राष्ट्रीय थ्रोबाल चैम्पपियनशिप का उदघाटन बिजनौर के पुलिस अधीक्षक (शहर) संजीव वाजपेयी द्वारा 09 नवम्बर पूर्वाह्न 10 बजे किया जाएगा। राष्ट्रीय थ्रोबाल चैम्पपियनशिप में पूरे भारत से राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, केरला, जम्मू कश्मीर, कर्नाटक, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ, पंजाब, चंडीगढ, बिहार, तमिलनाडू, मध्य प्रदेश, हिमाचल से महिला एवं पुरुष वर्ग की लगभग 20 स्टेट की टीमें आज ही पहुंच रही हैं। उन्होंने बताया कि 11 नवम्बर को विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया जाएगा।