पांकी विधायक ने किया 1857 स्वतंत्रता संग्राम के महानायक मंगल पांडे की प्रतिमा का अनावरण
पलामू, 1 अक्टूबर (हि.स.)।1857 स्वतंत्रता संग्राम के महानायक मंगल पांडे की प्रतिमा का अनावरण पांकी विधायक कुशवाहा शशि भूषण मेहता द्वारा तरहसी में मंगलवार को किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय लोगों की भारी उपस्थिति रही और सभी ने मंगल पांडे के बलिदान और देश के प्रति उनके योगदान को नमन किया।
मौके पर विधायक कुशवाहा शशि भूषण मेहता ने अपने संबोधन में कहा कि मंगल पांडे ने भारत की आजादी की पहली चिंगारी को प्रज्जवलित किया था और उनका योगदान भारत के इतिहास में अमर रहेगा। विधायक ने इस अवसर पर क्षेत्र के विकास के लिए भी कई योजनाओं की घोषणा की और कहा कि सरकार की प्राथमिकता गांवों का समग्र विकास करना है।
तरहसी में मंगल पांडे की प्रतिमा का अनावरण स्वतंत्रता संग्राम के वीरों को सम्मान देने और युवा पीढ़ी को उनसे प्रेरणा लेने का संदेश है। यह प्रतिमा आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगी और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद दिलाएगी। इस समारोह के माध्यम से विधायक ने समाज में देशभक्ति की भावना को और सुदृढ़ करने का आह्वान किया, जिससे देश की एकता और अखंडता बनी रहे।
—————