सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया स्वदेशी सप्ताह
गुमला, 1 अक्टूबर (हि.स.) । विद्या भारती योजना के अनुसार सरस्वती विद्या मंदिर गुमला में 25 सितंबर से स्वदेशी सप्ताह प्रतिदिन भैया बहनों में अपने स्वदेशी वस्तुओं के प्रति जागरूकता से भरे विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से संचालित हुआ। यह सप्ताह भारतीय राष्ट्रवादी परंपरा के नायक पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्म से भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अग्रदूत महात्मा गांधी के जन्म दिवस तक प्रतिवर्ष संचालित होता है।
इस अवसर पर आचार्या अर्चना मिश्रा के नेतृत्व में शिशु वाटिका के नन्हे मुन्ने भैया बहनों ने स्वदेशी वस्तुओं से जुड़ी एक प्रदर्शनी लगाई। जिसमें प्रबंधन समिति के सचिव विजय बहादुर सिंह, प्रधानाचार्य संजीव कुमार सिन्हा, अभिभावक बृंद, विद्यालय के सभी आचार्य जी एवं दीदी जीउपस्थित होकर उनका उत्साह वर्धन किया। कक्षा षष्ठसे नवम तक के भैया बहनों ने स्वदेशी जागरण से संबंधित पोस्टर का निर्माण कर लोकल फोर वोकल का संदेश दिया।