हजारीबाग में मोदी की जनसभा में लाखों लोग होंगे शामिल: आदित्य साहू
हजारीबाग, 1 अक्टूबर (हि.स.)। हजारीबाग प्रमंडलीय प्रभारी व राज्यसभा सदस्य आदित्य साहू ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन को लेकर हजारीबाग प्रमंडल तैयार है। क्षेत्र की जनता को प्रधानमंत्री का इंतजार है। कार्यक्रम को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। इस कार्यक्रम में लाखों की संख्या में लोग शामिल होंगे।
साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हजारीबाग में तीन कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसमें बिना भावे विश्वविद्यालय परिसर के बिनोदिनी पार्क में होने वाले पहले सरकारी कार्यक्रम में वह कई राष्ट्रीय योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। तत्पश्चात मटवारी मैदान पहुंचेंगे जहां दो अलग-अलग कार्यक्रमों का हिस्सा बनेंगे। यहां पीएम मोदी आदिवासी समुदाय के लोगों से मुलाकात करेंगे और भाजपा के परिवर्तन यात्रा का परिवर्तन महासभा के माध्यम से समापन करेंगे। साहू ने कहा कि पीएम मोदी का हजारीबाग आगमन बड़ी सौगात है। साथ ही उन्होंने लोगों से बड़ी संख्या में जनसभा में पहुंचने की अपील की।
—————