अंतर मंडलीय प्रदेश स्तरीय फुटबाल चैम्पियनशिप के खिलाड़ियों का चयन 10 जून को

Share

मुरादाबाद, 08 जून (हि.स.)। जिला फुटबाल एसोसिएशन मुरादाबाद के महासचिव मुहम्मद नासिर कमाल ने बताया कि 19 से 26 जून तक अंतर मंडलीय प्रदेश स्तरीय फुटबाल चैम्पियनशिप का आयोजन उत्तर प्रदेश फुटबाल संघ व खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश के समन्वय से अंडर-19 जूनियर बालक व बालिका वर्ग में दो अलग-अलग मंडलों में आयोजित है। जिसमें बालिका वर्ग का आयोजन सहारनपुर में व बालक वर्ग का मऊ मण्डल मे आयोजित किया जाएगा। दोनों वर्गों की टीम हेतु जिले स्तर का चयन 10 जून को व मण्डल स्तर का चयन 12 जून को पारकर इंटर कालेज मुरादाबाद में किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि बालक वर्ग की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ी की जन्म तिथि 1 जनवरी 2009 से 31 दिसम्बर 2010 के मध्य की होनी चाहिए तथा जन्म प्रमाण पत्र नगर निगम द्वारा जन्म तिथि से एक वर्ष के भीतर जारी या पंजीकृत किया गया हो। बालिका वर्ग में प्रतिभाग करने वाली खिलाड़ी का जन्म 1 जनवरी 2008 से 31 दिसम्बर 2010 के मध्य का हो। जन्म प्रमाण पत्र नगरनिगम द्वारा जन्म तिथि से एक वर्ष के भीतर जारी या पंजीकृत किया गया हो। चयन का समय दोपहर तीन बजे से रहेगा। अधिक जानकारी के लिए बालिका वर्ग से सम्बंधित महिला विंग की सचिव माधुरी देवी से 8899588008 पर बालक वर्ग के सम्बन्ध मे मुहम्मद नासिर कमाल से 9456770786 पर सम्पर्क कर जानकारी कर सकते हैं।