शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने अपने अनुयायियों के साथ गोरक्षा के लिए संसद तक मार्च निकाला

Share

नई दिल्ली, 27 मार्च (हि.स.)। शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने अपने अनुयायियों के साथ बुधवार काे गोरक्षा के लिए संसद तक मार्च निकाला। इनके द्वारा गाय को राष्ट्रमाता घोषित किए जाने की मांग की जा रही है। इस मार्च में बड़ी संख्या में अनुयायी शामिल हुए।

शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद की ओर से निर्वाचन आयोग में पंजीकृत सभी राजनीतिक दलों को पत्र लिखकर गाय को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने और गो हत्या पर प्रतिबंध लगाने के लिए भी पत्र लिख चुके हैं।

इसके साथ ही शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा है कि जनता के वोट से सरकार बनती है और अगर उस सरकार में गो हत्या होती है तो उसका दोष मतदाताओं को जाता है, इसलिए मतदाताओं को भी इस दोष से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि वे एक धर्माचार्य हैं और नंगे पांव जन जागरण कर रहे हैं ।