हरदोई, 02 मार्च (हि.स.)। जनपद के लक्ष्मी पुरवा निवासी प्रसिद्ध कवि और साहित्यकार डॉ. राघवेन्द्र मिश्र ‘प्रणय’ की प्रथम काव्यकृति ‘अँजुरी भर प्यास’ (गीत-संग्रह) को उत्तर प्रदेश शासन की योजना के अन्तर्गत राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान उप्र द्वारा एक लाख रुपये के ‘जयशंकर प्रसाद पुरस्कार’ के लिए चयनित किया गया है।
लखनऊ विश्वविद्यालय के मालवीय सभागार में तीन मार्च को आयोजित एक कार्यक्रम में उन्हें पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद डॉ दिनेश शर्मा के कर-कमलों से यह पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। विगत फरवरी माह में उनके इस गीत संग्रह का लोकार्पण जनपद की साहित्यिक-सांस्कृतिक संस्था ‘सरस्वती सदन’ में हुआ था। डॉ० मिश्र वर्तमान में लखनऊ के महाराजा बिजली पासी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय आशियाना में असिस्टेंट प्रोफेसर हिन्दी के पद पर कार्यरत हैं। उनकी इस उपलब्धि के लिए डॉ० बंशीधर शुक्ल, डॉ० ब्रह्मस्वरूप पांडेय, अरुणेश वाजपेयी, डॉ० शिवशरण सिंह चौहान, अखिलेश वाजपेयी, ब्रजराज सिंह तोमर, आलोक टंडन, मनीष कुमार मिश्र, श्रवण मिश्र ‘राही’, अजीत शुक्ल, श्याम त्रिवेदी ‘पंकज’ सहित जनपद के सभी साहित्यकारों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।