झांसी, 02 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को लोक भवन सभागार सचिवालय, लखनऊ में नवनिर्मित अन्नपूर्णा भवन (मॉडल उचित दर दुकान) तथा ई-वेईंग स्केलयुक्त ई-पॉस मशीनों के लोकार्पण किया गया। जिसके क्रम में जनपद झांसी में 15 ग्राम पंचायतों में नवनिर्मित अन्नपूर्णा भवनों (मॉडल उचित दर दुकानों) तथा ई-वेईंग स्केल युक्त ई-पॉस मशीनों का ग्राम पंचायत रक्सा, विकासखण्ड बबीना में रश्मि आर्य विधायक मऊरानीपुर, बाबूलाल तिवारी शिक्षक विधायक, रमा निरंजन सदस्य विधान परिषद, पवन गौतम अध्यक्ष जिला पंचायत एवं हेमन्त परिहार महानगर जिलाध्यक्ष भाजपा आदि जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में आयोजित किया गया।
कार्यकम में जिला पूर्ति अधिकारी सौम्या अग्रवाल ने बताया कि प्रत्येक जनपद में 75 उचित दर दुकानों को चिन्हित कर उनमें व्यापक परिवर्तन लाते हुए महात्मा गांधी नरेगा योजना के अन्तर्गत उन्हें मॉडल शॉप के रूप में विकसित जाना था जिसके क्रम में जनपद में विकासखण्ड बबीना में 07, विकासखण्ड बड़ागांव में 08, विकासखण्ड बंगरा 09, विकासखण्ड मऊरानीपुर में 09, विकासखण्ड बामौर में 09, विकासखण्ड चिरगांव में 07, विकासखण्ड गुरसरांय में 15 एवं विकासखण्ड मोंठ में 11 अन्नपूर्णा भवन (मॉडल उचित दर दुकानों) का निर्माण कराया जा रहा है। जनपद की 15 उचित दर दुकानों का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने के फलस्वरूप आज लोकार्पण किया गया। नव निर्मित अन्नपूर्णा भवन (मॉडल उचित दर दुकान) के माध्यम से पीएम वाणी के अन्तर्गत ब्राड बैण्ड एवं सीएससी सेवा पर आय, जाति, निवास आदि प्रमाण पत्र बनवाने एवं विद्युत देयकों के भुगतान की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ-साथ आम जनमानस की रोजमर्रा की आवश्यकता की वस्तुओं के बिकी की भी अनुमति प्रदान की गयी हैं। 484 वर्गफुट के परिसर में खाद्यान्न वितरण कक्ष, सीएससी कक्ष, जनोपयोगी वस्तुओं का विक्रय काउण्टर, उपभोक्ताओं के लिए बैठने का स्थान, सिंगल स्टेज डोर स्टेप डिलीवरी व्यवस्था अन्तर्गत खाद्यान्न को अन्नपूर्णा भवन तक किसी भी मौसम में सुगमता से पहुंचने की सुविधा उपलब्ध है।
जिला पूर्ति अधिकारी ने यह भी बताया कि जनपद में पूर्व से ही ई-पॉस मशीनों के माध्यम से आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से वितरण कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री के निर्देशानुपालन में जनपद में ई-वेईंग स्केल युक्त ई-पॉस मशीनों की आपूर्ति की गयी है जिनको उचित दर विकेताओं को उपलब्ध कराया गया है। जनपद में प्राप्त ई-पॉस मशीनें को अब ई-वेईंग स्केल से लिंक किया गया है जिससे माह मार्च में कार्डधारकों को वितरण प्रारम्भ किया जायेगा। ई-पॉस मशीनें, ई-वेईंग स्केल आपस में लिंक होने से कार्डधारकों को अनुमन्य मात्रा प्राप्त हो सकेगी तथा ई-वेईंग स्केल युक्त ई-पॉस मशीनों के माध्यम से वितरण होने से कतिपय क्षेत्रों व विकेताओं के घटतौली किए जाने सम्बन्धी शिकायतों पर पूर्ण विराम लग जायेगा।
कार्डधारक आधार प्रमाणीकरण के साथ-साथ आइरिस स्केन तथा ओटीपी के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त कर सकेंगे। नवीन पीओएस मशीन से कार्डधारकों को खाद्यान्न प्राप्ति की रसीद के साथ-साथ, उपभोक्ता के मोबाइल नम्बर पर एस.एम.एस. के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्ति की सूचना प्रेषित की जायेगी।