दिनदहाड़े चाचा की ईंट से कूचकर कर दी हत्या, दहशत

Share

हरदोई, 31 मार्च (हि. स.)। बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के शहबादपुर में आपसी विवाद व गाली गलौज को लेकर हुई ईंट पत्थरों से मारपीट में भतीजे ने चाचा की हत्या कर दी।

रविवार की दोपहर कोतवाली बेनीगंज के शहबादपुर में एक ही बिरादरी के दो पक्षों में हुई मारपीट में 48 वर्षीय रामफेरे राठौर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हत्या की ख़बर फैलते ही घटना स्थल पर सैकड़ों की भीड़ जमा हो गई। उपरोक्त के संबंध में प्रभारी निरीक्षक संजय त्यागी ने बताया कि मृतक रामफेरे और उसके भतीजे राहुल के बीच पहले किसी बात को लेकर कहा सुनी हुई। फिर गाली गलौज पर उतर आने के बाद ईंट पत्थरों से मारपीट शुरू हुई। इसमें रामफेरे की मृत्यु हो गई। मामला संज्ञान में है। घटना की सघन पड़ताल की जा रही है। जांच के उपरांत विधिक कार्यवाही की जाएगी।