ट्रक ने ट्रैक्टर ट्राली को मारी टक्कर, चालक घायल, ट्रक सीज

Share

हरिद्वार, 15 जनवरी (हि.स.)। ट्रक के ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दिए जाने से ट्रैक्टर ट्राली चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल चालक को समीप के चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया, जहां उसकी हालत को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

ट्रैक्टर ट्राली चालक 21 वर्षीय सचिन पुत्र मांगे राम निवासी गांव फुलगढ़, पथरी गन्ना लेकर लक्सर मिल जा रहा था। इसी दौरान श्री सीमेंट फैक्टरी के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर ट्राली पलट गई, जिसमें ट्रैक्टर ट्राली चला रहे सचिन को गंभीर चोटें आईं। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में ट्रैक्टर चालक को लक्सर के नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत को गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।

घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 108 की मदद से घायल चालक को लक्सर के नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए उसे हरिद्वार के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर सीज कर दिया है। पुलिस आरोपित चालक की तलाश में जुटी है।