रतलाम, 27 दिसंबर (हि.स.)। ब्रह्माकुमारी संस्थान की परमविदूषी प्रेरक वक्ता शिवानी दीदी 3 जनवरी को रतलाम आएगी तथा ‘‘असीम आनंद की ओर’’ विषय पर व्याख्यान देगी। लगभग दस हजार से अधिक आध्यात्म प्रेमी इस आयोजन में भाग लेंगे।
रतलाम सेवा केंद्र की मुख्य संचालिका तथा इंदौर झोन की मीडिया समन्वयक ब्रह्माकुमारी अनिता दीदी एवं ब्रह्माकुमारी सविता दीदी ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए यह जानकार दी। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम अम्बेडकर ग्राउंड में शाम 6 बजे से आयोजित किया गया है। इसके पूर्व सुप्रसिद्ध गायक युग रतन भाई द्वारा 5.30 बजे से संगीत का कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।
ब्रह्माकुमारी द्वय ने बताया कि शिवानी दीदी रतलाम के अतिरिक्त मंदसौर,देवास, इंदौर में भी अपना व्याख्यान देगी। कार्यक्रम में प्रवेश पत्र के द्वारा ही होगा। इसके लिए ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। इसके साथ ही डोंगरे नगर एवं पत्रकार कालोनी सेवाकेंद्र में भी प्रवेश पत्र प्राप्त किए जा सकते है।
शिवानी दीदी के कार्यक्रम के पश्चात 4 से 10 जनवरी तक ‘‘बढ़ते कदम खुशी की ओर’’ राज योग शिविर लायंस हाल में आयोजित किया गया है, जिसमें राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी बिलासपुर केंद्र की मंजु दीदी उपस्थित रहेगी। यह शिविर दो सत्रों में होगा, जिसका समय प्रात: 7.30 से 9 बजे तक एवं शाम 7 से 8.30 बजे तक रहेगी।
पत्रकार वार्ता में आरती दीदी ने बताया कि गत 87 वर्षों ब्रह्माकुमारी संस्थान आध्यात्मिक क्षेत्र में सेवारत है। लगभग 145 देशों में 8 हजार सेवाकेंद्रों के माध्यम से कार्य कर रहा है। इसके 21 विंग बनाए गए है इसी के तहत मीडिया विंग भी है जिसके माध्यम से संस्थान का प्रचार-प्रसार भी होता है और पत्रकारों के लिए शिविर भी आयोजित होते है। शिवानी दीदी देश की जानी मानी हस्ती है जो जटिल समस्याओं का समाधान करती है और देशभर में भ्रमण कर राजयोग और योग की अनुभूति कराती है।
रतलाम में आयोजित शिविर में आसपास के जिलों के साथ ही रतलाम के भी करीबी दस हजार आध्यात्मिक प्रेमी कार्यक्रम में शामिल करेंगे। इस अवसर पर इंदौर झोन की क्षेत्रीय निदेशिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी हेमलता दीदी, छत्तीसगढ़ बिलाई क्षेत्र की संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी आशा दीदी भी आशीर्वचन देगी।