उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आस्था और संस्कार के पर्व छठ का समापन सोमवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ हो गया। इस दौरान तालाब के किनारे, नदी के घाटोंं और नहरों के किनारे शानदार सजावट की गई थी। सूर्य देव को अर्घ्य देने के बाद श्रद्धालुओं ने ठेकुआ और प्रसाद ग्रहण किया। इसके साथ ही व्रत का समापन हो गया। गोमती किनारे लक्ष्मण मेला मैदान में अखिल भारतीय भोजपुर समाज की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।