एसडीआरएफ ने जोशियाडा बैराज से बरामद किया एक शव

Share

उत्तरकाशी, 18 नवम्बर (हि.स.)। एसडीआरएफ ने मनेरी भाली द्वितीय बांध परियोजना जोशियाडा बैराज से एक अज्ञात शव बरामद किया है।

शनिवार को जनपद नियंत्रण कक्ष उत्तरकाशी से सूचना प्राप्त हुई कि जोशियाडा बैराज में एक शव दिखाई दे रहा है। इस पर एसडीआरएफ टीम एपीसी त्रिभुवन सिंह के नेतृत्व में तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और कड़ी मशक्कत करते हुए उक्त शव को रोप की सहायता से बैराज से बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। उक्त शव एक पुरुष का है, जिसकी शिनाख़्त अभी नही हो पाई।