मंदसौर: प्रशासनिक टीम ने किया खाद विक्रय केंद्रों का निरीक्षण

Share

04HREG340 मंदसौर: प्रशासनिक टीम ने किया खाद विक्रय केंद्रों का निरीक्षण

मंदसौर 4 नवम्बर (हि.स.)। राजस्व व कृषि अमले के साथ प्रशासनिक टीम ने शनिवार को सीतामऊ क्षेत्र में खाद विक्रय दुकानों का औचक निरीक्षण किया। टीम ने दुकानों पर पहुंचकर ऑन लाइन खाद की जानकारी ली ।

तितरोद के महांकाल कृषि सेवा केंद्र पर राजस्व अमले द्वारा जांच की गई जिसमें ऑन लाइन 668 यूरिया के बैग पाए गए जबकि 310 बैग गोदाम में पाए गए। बाकी शेष का कोई हिसाब किताब नहीं मिला। जिसपर सीतामऊ तहसीलदार मनोहर लाल वर्मा द्वारा प्रो. राकेश सैन महांकल कृषि सेवा केंद्र तितरोद का स्टाक रजिस्टर चेक करवाया गया, जिसमें खाद बिक्री का हिसाब किताब गड़बड़ मिला। तहसीलदार मनोहर लाल वर्मा ने कृषि अधिकारी एसडीओ भाणा को फर्म महाकाल कृषि सेवा केंद्र प्रो. राकेश सैन के खिलाफ मामला दर्ज कराने को कहा।

इस कार्यवाही के दौरान तहसीलदार मनोहर लाल वर्मा, नायब तहसीलदार सुनील अग्रवाल, आर आई राजाराम पाण्डे, सीतामऊ कस्बा पटवारी समरथ बैरागी, तितरोद हल्का पटवारी सुभम राठौर ग्राम सेवक विजय मुवेल सहित उपस्थित थे।