हमीरपुर में पुलिस ने एक कंटेनर मवेशी पकड़े, मुकदमा दर्ज

Share

हमीरपुर, 07 नवम्बर (हि.स.)। हमीरपुर जिले में मंगलवार को अवैध रूप से फैक्ट्री में कटने को ले जा रही एक कंटेनर मवेशी को पुलिस ने कब्जे में लेकर चालक समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। कंटेनर में दर्जनों मवेशी भूसे की तरह लदे थे।

हमीरपुर और पड़ोसी मध्यप्रदेश के ग्रामीण इलाकों से मवेशियों को भारी वाहनों में लादकर कटने के लिए फैक्ट्रियों में भेजने का खेल चल रहा था। आज हमीरपुर जिले के मुस्करा थाना क्षेत्र के अलगा गांव के पास सूचना पर पुलिस ने एक कंटेनर को रोकर चेकिंग की तो उसमें भूसे की तरह लदे पचास से अधिक भैंसें (मवेशी) को देख पुलिस वाले दंग रह गए। पुलिस ने कंटेनर कब्जे में लेकर चालक और उसके क्लीनर को गिरफ्तार कर लिया है।

मुस्करा के थानेदार बृजमोहन ने मंगलवार को बताया कि मध्यप्रदेश के सागर जिले से ये मवेशी कंटेनर में लादे गए थे। जिन्हें उन्नाव में फैक्ट्री में पहुंचाना था। ये बे-जुवान मवेशी कंटेनर को अंदर से दो पार्ट में बांटकर नीचे ऊपर बेरहमी से रखे गए थे। तमाम मवेशी बीमार भी हो गए है। बताया कि अवैध रूप से मवेशियों को उन्नाव ले जा रहे चालक और क्लीनर को गिरफ्तार किया गया है। बताया कि काफी मशक्कत के बाद सभी भैंसों को ट्रक से नीचे उतर गया व स्थानीय गौशाला में रखवा दिया है, जहां पर ग्राम पंचायत की ओर से उनके खाने-पीने की व्यवस्था की गई है

कंटेनर से नीचे आते ही खुले मैदान में दौड़ पड़े मवेशी

पुलिस ने कंटेनर में भूसे की तरह लदी दर्जनों मवेशियों को जैसे ही बाहर निकाला तो खुले मैदान की तरफ मवेशी दौड़ पड़े। थानेदार बृजमोहन ने बताया कि कंटेनर से 45 मवेशी (भैंसें) मिली है जिन्हें गोशाला में संरक्षित कर उन्हें खाने को चारा और भूसा दिया गया है। बताया कि कंटेनर में दो मवेशी गंभीर रूप से बीमार है जिनका इलाज पशु चिकित्सक से कराया गया है।

कंटेनर चालक समेत तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज

मुस्करा थाने के प्रभारी निरीक्षक बृजमोहन ने बताया कि ट्रक में तीन खंड में 45 भैंसों को बुरी तरह से रखा गया था। जिस पर बड़ी कार्रवाई की गई है। बताया कि ट्रक चालक इरशाद खान पुत्र सरताज निवासी जमाल शाह जनपद औरैया व सोएल पुत्र अनीश, वसीम पुत्र नफीस निवासी राहतगढ़ जिला सागर मध्य प्रदेश के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।