चोरी की बाइक के साथ एक आरोपित दबोचा

Share

हरिद्वार, 20 नवंबर (हि.स.)। रानीपुर कोतवाली पुलिस ने एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर चोरी की बाइक बरामद की है।

कनखल थाना क्षेत्र के जगजीतपुर फुटबॉल ग्राउंड मित्र विहार कॉलोनी निवासी सतीश कुमार की 10 नवम्बर को रानीपुर कोतवाली क्षेत्र से बाइक चोरी हो गई थी। इस संबंध में उन्होंने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने आज मुखबिर की सूचना पर बाइक चोर को फाउंड्री गेट से गिरफ्तार करते हुए चोरी की बाइक को बरामद कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम केतन आनंद पुत्र स्वर्गीय पवन कुमार निवासी निर्मला छावनी भूपतवाला कोतवाली नगर हरिद्वार बताया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।