गाजा में एंबुलेंस काफिले पर हुए हमले से गुटेरेस भयभीत, फिर किया मानवीय संघर्ष विराम का आह्वान

Share

04HINT9 गाजा में एंबुलेंस काफिले पर हुए हमले से गुटेरेस भयभीत, फिर किया मानवीय संघर्ष विराम का आह्वान

संयुक्त राष्ट्र, 04 नवंबर (हि.स.)। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा है कि वह इजराइली सुरक्षा बलों का गाजा में एंबुलेंस काफिले पर हमला भयभीत करने वाला है। यह बात उन्होंने शनिवार को जारी बयान में कही।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गुटेरेस ने कहा, गाजा में अल-शिफा अस्पताल के बाहर एंबुलेंस काफिले पर कथित हमले से मैं भयभीत हूं। अस्पताल के बाहर सड़क पर बिखरे शवों की तस्वीरें भयावह हैं। संघर्ष रुकना चाहिए। उन्होंने मानवीय संघर्ष विराम के अपने आह्वान को फिर दुहराया है।

एक अन्य रिपोर्ट्स के अनुसार इससे पहले अमेरिका की उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने शुक्रवार को गाजा में नागरिकों को मानवीय सहायता बढ़ाने की तत्काल आवश्यकता पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस से मुलाकात कर चर्चा की। उन्होंने कहा कि इस मुलाकात में उन्होंने साफ किया कि इजराइल को अपनी रक्षा करने का अधिकार है पर अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून का सम्मान किया जाना चाहिए।