बिजनौर,18 नवम्बर (हि.स.)। जनपद के विवेक कॉलेज में महिला समन्वय समिति बिजनौर विभाग मेरठ प्रांत द्वारा नारी चेतना सम्मेलन का आयोजन आज 19 नवंबर को किया जा रहा है जिसका उद्घाटन नैना सहस्त्र बुद्दे रिटायर्ड जीएम बैंक ऑफ़ बड़ौदा करेंगी। उक्त जानकारी महिला संबंध में समिति की जिलाध्यक्ष डॉक्टर मंजू चौधरी ने प्रेस वार्ता कर शनिवार को दी।
उन्होंने बताया कि सम्मेलन का उद्देश्य है महिलाओं को एक मंच पर लाकर देश तथा समाज के लिए एक जुट होकर कार्य करने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने बताया कि समापन सत्र की मुख्य वक्ता प्रसिद्ध लेखक दिल्ली विश्वविद्यालय में डायरेक्टर प्रेरणा मेहरोत्रा होगी। इस सम्मेलन में वकील, शिक्षक, डाक्टर, साइसिंस्ट से लेकर आम ग्रहणी बड़ी संख्या में शामिल होगी जिनके बीच विचारों के आदान प्रदान के साथ देश व समाज, संस्कृति के विकास पर भी गहन चिंतन किया जायेगा।
सकुंजबाला ने बताया कि भारतीय समाज में नारी का सदैव विशिष्ट सम्मानित स्थान रहा है इसीलिए राष्ट्र को सुधार करने के लिए मातृशक्ति की भूमिका को सर्वोच्च स्थान देने की परिकल्पना करते हुए इस नई चेतना सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जो 19 नवंबर को 10:00 बजे से 3:00 बजे तक होगा।
इस मौके पर उनके साथ कार्यक्रम की सहसंयोजक लीना सिंघल, सुरभि चौधरी, रजनी डॉक्टर मुकेश चौधरी, डा० जूही, मधुमति देशवाल आदि मौजूद रहीं।