खड़े ट्रक में पीछे से जा भिड़ा चावल लदा डीसीएम, चालक की मौत

Share

– सोनभद्र से चावल लेकर वाराणसी जा रहा था चालक

मीरजापुर, 20 नवम्बर (हि.स.)। अदलहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत वाराणसी-सोनभद्र मार्ग पर छोटा मीरजापुर गांव के समीप पेट्रोल पंप के सामने सोमवार को कोयला लदे खड़े ट्रक में पीछे से चावल लदा डीसीएम जा भिड़ा। हादसे में डीसीएम चालक की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहन को कब्जे में लेकर मृतक परिवार को घटना की जानकारी दी।

सोनभद्र से वाराणसी के लिए निकला कोयला लदा ट्रक वाराणसी-सोनभद्र मार्ग पर छोटा मीरजापुर गांव के समीप खड़ा था। इसी बीच सोनभद्र से वाराणसी जा रहा चावल लदा डीसीएम ट्रक में पीछे से जा भिड़ा। टक्कर इतना तेज था कि डीसीएम के परखच्चे उड़ गए। वहीं डीसीएम चालक सोनू कुमार जायसवाल पुत्र जयकुमार जायसवाल निवासी ग्राम सरंगा घोरावल थाना कर्मा जनपद सोनभद्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक के पास मिले मोबाइल के जरिए परिवार व डीसीएम स्वामी को सूचना दी गई। मृतक तीन भाईयों में सबसे छोटा व अविवाहित था। पिता खेती किसानी करते हैं। युवक की मौत से परिवार का रो-रोकर बेहाल है। नरायनपुर चौकी प्रभारी राकेश राय ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में ले लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।