आनंद विहार और लखनऊ व आनंद विहार और वाराणसी के बीच चलेगी चार फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस

Share

04HREG368 आनंद विहार और लखनऊ व आनंद विहार और वाराणसी के बीच चलेगी चार फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस

-उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक (कोचिंग) सुधीर सिंह ने दी जानकारी

मुरादाबाद, 04 नवम्बर (हि.स.)। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक (कोचिंग) सुधीर सिंह ने बताया कि त्योहारों के मध्य नजर मुरादाबाद रेल मंडल में चार ट्रेनें आनंद विहार टर्मिनल-लखनऊ-आनंद विहार टर्मिनल गति शक्ति फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस व आनंद विहार टर्मिनल-वाराणसी आनंद विहार टर्मिनल फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस चलाई जाएगी।

सीनियर डीसीएम ने बताया कि रेलगाड़ी संख्या 04494 आनंद विहार टर्मिनल से 10 नवंबर को चलाई जाएगी, ट्रेन संख्या 04493 लखनऊ से 12 नवंबर को चलाई जाएगी। रेलगाड़ी संख्या 04498 आनंद विहार टर्मिनल से 11 नवंबर को और ट्रेन संख्या 04497 वाराणसी जंक्शन से 12 नवंबर को चलाई जाएगी। चारों ट्रेनें एक-एक ट्रिप लगाएंगी और इसमें इकोनामी एसी कोचेज होंगे।

सीनियर डीसीएम ने बताया कि 10 नवंबर को ट्रेन संख्या 04494 आनंद विहार टर्मिनल से शाम 4 बजकर 40 मिनट पर चलेगी, जो गाजियाबाद, हापुड़, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर जंक्शन, हरदोई होते हुए रात्रि 2 बजकर 15 मिनट पर लखनऊ पहुंचेगी। वहीं 12 नवंबर को ट्रेन संख्या 04493 लखनऊ स्टेशन से सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर चलेगी जो हरदोई, शाहजहांपुर जंक्शन, बरेली, मुरादाबाद, हापुड़, गाजियाबाद होते हुए शाम 6 बजकर 15 मिनट पर आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।

उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक (कोचिंग) ने बताया कि 11 नवंबर को ट्रेन संख्या 04498 आनंद विहार टर्मिनल से सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर चलेगी, जो गाजियाबाद, हापुड़, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर जंक्शन, हरदोई, लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर सिटी होते हुए रात्रि 11 बजकर 30 मिनट पर वाराणसी जंक्शन पहुंचेगी। वहीं 12 नवंबर को ट्रेन संख्या 04497 वाराणसी जंक्शन से सुबह 4 बजे चलेगी जो जौनपुर सिटी, सुल्तानपुर, लखनऊ, हरदोई, शाहजहांपुर जंक्शन, बरेली, मुरादाबाद, हापुड़, गाजियाबाद होते हुए शाम 7 बजकर 10 मिनट पर आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।